• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ICC T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का एलान, पहले मैच में कुछ इस प्रकार होगी संभावित प्लेइंग 11

ICC T20 World Cup 2024: आईपीएल के जोरदार रोमांच के बीच मंगलवार को बीसीसीआई ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी। इस साल जून में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने अपनी 15 सदस्यीय (ICC T20 World Cup 2024) टीम का एलान कर दिया। पिछले कई दिनों से विश्वकप के लिए टीम चयन की चर्चा चल रही थी।
featured-img

ICC T20 World Cup 2024: आईपीएल के जोरदार रोमांच के बीच मंगलवार को बीसीसीआई ने टी-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी। इस साल जून में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने अपनी 15 सदस्यीय (ICC T20 World Cup 2024) टीम का एलान कर दिया। पिछले कई दिनों से विश्वकप के लिए टीम चयन की चर्चा चल रही थी। आखिरकार 30 अप्रेल यानी आज बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दी। भारतीय टीम में काफी समय बाद ऋषभ पंत की वापसी से उनके फैंस काफी खुश नज़र आए।

यूएसए और वेस्ट इंडीज में खेला जायेगा विश्वकप

बता दें इस बार विश्वकप का आयोजन यूएसए और वेस्ट इंडीज संयुक्त रूप से करेंगे। विश्वकप को लेकर भारत (ICC T20 World Cup 2024) से पहले न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान हो चुका है। टीम इंडिया को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है। टीम की कमान एक बार फिर हिटमैन को सौंपी गई है। जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तानी का जिम्मा दिया गया है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी शामिल किया गया है।

इनके ऊपर होगा बल्लेबाज़ी का दारोमदार

बता दें टीम इंडिया अपनी मजबूत एकादश के साथ विश्वकप के पहले मैच में उतरेगी। अगर बात करें टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की तो इसमें ओपनर के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और यसश्वी जायसवाल खेलते नज़र आएंगे। जबकि मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज़ मोर्चा संभालेंगे। वहीं अंतिम ओवर्स के लिए पंड्या, अक्षर पटेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद है।

चहल की हुई टीम में वापसी

काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल को आखिरकार मौका मिल गया। चहल इस विश्वकप में कुलदीप यादव के जोड़ीदार के रूप में विपक्षी बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेंगे। जबकि तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उनके साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार गेंदबाज़ शामिल है। जबकि शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

विश्वकप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

विश्वकप के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 DC vs MI: टी-20 में सबसे तेज़ शतक से चूके फ्रेजर-मैकगर्क, फिर भी बना डाला ये बड़ा विश्व रिकॉर्ड

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो