IND vs BAN T20: ग्वालियर में टीम इंडिया ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी...
IND vs BAN T20: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच बड़ी जीत दर्ज की। युवा टीम के सहारे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार की अगुवाई में बांग्लादेश को भारत (IND vs BAN T20) ने सात विकेट से रौंदा। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का ख़ास योगदान रहा। बल्लेबाज़ी के लिए मुफ़ीद इस पिच पर बांग्लादेश बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए काफी परेशान नज़र आए। इस मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। चलिए जानते हैं इस खबर में विस्तार से....
टीम इंडिया ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड:
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य था। जिसको भारतीय टीम इंडिया तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इसमें ख़ास बात रही कि टीम इंडिया ने यह मैच 12 ओवर से पहले ही अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने सूर्यकुमार की अगुवाई में टी-20 का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
49 गेंद पहले ही टारगेट किया हासिल:
भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहले ही ओवर से धमाकेदार शुरुआत कर डाली। पॉवरप्ले के खेल में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर अपने स्कोर को 71 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद सूर्या और हार्दिक की जोड़ी ने रन गति को कम नहीं होने दिया और मैच को 11.5 ओवर में अपने नाम कर लिया। भारत ने 49 गेंद पहले ही ये टारगेट हासिल कर लिया। यह अब तक गेंदों के लिहाज से किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत हो गई। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था। भारत ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 41 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल की थी।
जानिए कैसा रहा मैच का हाल:
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 35 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के सामने इस मैच में 128 रनों लक्ष्य था। जिसको भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने 58 रन से जीता मुकाबला
.