IND vs GER SemiFinal: ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में मिली हार, फाइनल में पहुंची जर्मनी
IND vs GER SemiFinal: पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच चारों क्वार्टर में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन जर्मनी (IND vs GER SemiFinal) ने आखिरी क्वार्टर में गोल करते हुए मैच में 3-2 से बढ़त बना ली। इस तरह भारत का फाइनल में जाने का सपना टूट गया। अब हॉकी फाइनल में नीदरलैंड और जर्मनी की भिड़ंत होगी।
पहले क्वार्टर में भारत ने बनाई बढ़त:
बता दें इस बार भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है। भारतीय टीम 44 साल बाद हॉकी के फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन जर्मनी के दमदार खेल के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इस मैच भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के खेल में शानदार अटैक करते हुए 1-0 की बढ़त बनाई। जर्मनी के खिलाड़ियों के गोल करने की सभी कोशिश नाकाम रही। भारत ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए पहला गोल किया।
दूसरे क्वार्टर में जर्मनी की दमदार वापसी:
भारतीय हॉकी टीम के लिए सेमीफाइनल का दूसरा क्वार्टर निराशाजनक रहा। जर्मनी ने दमदार वापसी करते हुए दूसरे क्वार्टर में दो गोल करते हुए 2-1 से बढ़त बना ली। जर्मनी के लिए 18वें मिनट में गोंजालो पिलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। इसके कुछ देर बाद क्रिस्टोफर रुएहर ने 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने की बराबरी:
बता दें दूसरे क्वार्टर तक 2-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने एक बार फिर मैच में जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग कर जर्मनी की बराबरी कर ली। भारत की तरफ से दूसरा गोल सुखजीत सिंह ने किया। इस तरह भारत ने स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके बाद तीसरा क्वार्टर का खेल भी बराबरी पर रहा।
चौथे क्वार्टर में जर्मनी बना ली बढ़त:
जर्मनी के खिलाड़ियों ने चौथे क्वार्टर में फिर वापसी करते हुए मैच में बढ़त बना ली। जर्मनी के स्टार खिलाड़ी मार्को मिल्टकाउ ने 54वें मिनट में गोल दागा और जर्मनी को भारत पर 3-2 की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी है। इसके साथ ही भारत इस मुकाबले में 3-2 से हार गया। अब भारतीय टीम का ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें: Amit Rohidas Ban: भारतीय हॉकी टीम को लगा तगड़ा झटका, अमित रोहिदास पर लगा एक मैच का बैन
.