राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND Vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दिखाया दम, कीवी पारी 259 रनों पर सिमटी

IND Vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दमदार वापसी करते हुए जीत (IND Vs NZ 2nd Test) की उम्मीद...
06:08 PM Oct 24, 2024 IST | Surya Soni

IND Vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का दबदबा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दमदार वापसी करते हुए जीत (IND Vs NZ 2nd Test) की उम्मीद जगा दी। पहले ही दिन कीवी टीम सिर्फ 259 रनों के स्कोर (IND Vs NZ 2nd Test) पर ढेर हो गई। इस मैच में टीम इंडिया के लिए 1329 दिन बाद वापसी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया। न्यूज़ीलैंड के बाकी तीन बल्लेबाज़ों को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कॉनवे 76 रन बनाकर दिखाया साहस:

भारतीय स्पिनर्स के आगे पुणे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ दो कीवी बल्लेबाज़ों ने दम दिखाया। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर सिमट गई। इसमें कॉनवे 76 रन बनाकर अपना बड़ा योगदान दिया। जबकि पहले टेस्ट शतकवीर रविंद्र ने इस पारी में 65 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। न्यूज़ीलैंड का मिडिल ऑर्डर इस पारी में पूरी तरह नाकाम रहा है। एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 197 पर था, लेकिन उसके बाद सुंदर ने विकेटों की झड़ी लगा दी।

फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज़:

इस पारी में कीवी बल्लेबाज़ों को सुंदर-अश्विन की फिरकी बिल्कुल समझ नहीं आई। वॉशिंगटन सुंदर कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस पारी में 7 विकेट चटकाए। सुंदर ने पहली बार टेस्ट की एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कायम किया। उनके साथ अश्विन ने भी तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट अश्विन के खाते में आए। अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने किया निराश:

बेंगलुरु टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया को अपने बल्लेबाज़ों से इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान ने अपने फैंस को पहली पारी में निराश किया। रोहित शर्मा इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर साउथी का शिकार बन गए। पहले दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर

Tags :
ind nz 2nd testind nz live scoreind nz test matchind nz test seriesIND vs NZind vs nz live scoreindia vs new Zealandindia vs new zealand live score
Next Article