राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम (IND vs NZ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। बेंगलुरु में...
12:28 PM Oct 24, 2024 IST | Surya Soni

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम (IND vs NZ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दूसरे टेस्ट से केएल राहुल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

तीन बदलाव हुए भारतीय टीम में:

पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। केएल राहुल के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्‍मद सिराज को बाहर बिठाया गया है। टीम इंडिया के लिहाज से यह टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुणे टेस्ट मैच में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है। जबकि वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को शामिल किया है। कुलदीप यादव को बाहर करने का फैसला थोड़ा हैरान करने वाला रहा है।

ख़राब फॉर्म के चलते बाहर हुए ये खिलाड़ी:

पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहती है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। अब टेस्ट मैच में वापसी के लिए टीम में ख़राब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच काफी साधारण प्रदर्शन किया था। जिसके चलते दोनों का पत्ता कट गया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुदंर, जसप्रीत बुमराह, अकाश दीप।

न्यूजीलैंड - टॉम लेथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :
Akash DeepIND vs NZ 2nd TestIND vs NZ 2nd Test Match Playing 11india vs new ZealandIndian Cricket TeamIndian Team Playing 11 For Pune TestMohammed SirajSarfaraz khanShubman Gill
Next Article