तीसरे टेस्ट मैच में फिर टीम इंडिया पर आया संकट, पहली पारी में स्कोर- 86/4
IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच (IND vs NZ 3rd Test) के पहले दिन कुल 14 विकेट का पतन हुआ। इसमें पहले खेलते हुए कीवी टीम सिर्फ 235 रनों पर ढेर हो गई। जबकि पहले दिन के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया ने अपने चार विकेट केवल 86 रनों पर गंवा दिए हैं।
235 रन पर सिमटी न्यूज़ीलैंड की पारी:
मुंबई टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। इस पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। जडेजा और सुंदर की जोड़ी ने मिलकर न्यूज़ीलैंड को सिर्फ 235 रनों पर समेट दिया। इस पारी में भारत के लिए जडेजा ने पांच विकेट, सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए। जबकि एक विकेट आकाश दीप को मिला।
डेरिल मिशेल और विल यंग ने जड़ा अर्धशतक:
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में अपने फैंस को निराश किया। डेरिल मिशेल और विल यंग को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ अपना दम नहीं दिखा पाया। डेरिल मिशेल ने इस पारी में सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली। जबकि विल यंग ने 71 रनों का बड़ा योगदान दिया। इन दोनों की पारियों के चलते कीवी टीम ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
टीम इंडिया पर आया संकट:
बता दें पहले दिन का खेल गेंदबाज़ों के नाम रहा हैं। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। इस समय शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों को टेस्ट के दूसरे दिन काफी देर तक क्रीज पर टिके रहना होगा। वरना एक बार फिर टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा सकता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी