• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IND vs NZ: कीवी बल्लेबाज़ रचिन रवींद्र ने कहा- मुझे अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है...

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत में महज कुछ ही घंटे शेष हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया (IND vs NZ) के...
featured-img

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत में महज कुछ ही घंटे शेष हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया (IND vs NZ) के अलावा एक न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी का भी यह होम ग्राउंड हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं कीवी बल्लेबाज़ रचिन रवींद्र की... बता दें रवींद्र के का इस शहर से बेहद ख़ास नाता रहा हैं। उनके माता-पिता बेंगलुरू के हैं। लेकिन वो बाद में न्यूज़ीलैंड जाकर बस गए। फिलहाल अभी यहां उनके दादा-दादी रहते हैं।

मुझे अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है: रचिन रवींद्र

रचिन रवींद्र इस टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''टेस्ट मैच खेलने में कुछ अलग महसूस होता है। आप यहां पांच दिन के लिए हैं और ये एक परंपरा है। टेस्ट क्रिकेट पिनेकल है। मुझे लगता है कि पारिवारिक कनेक्शन के कारण ये और खास है।" उन्होंने आगे कहा कि "मैं वेलिंग्टन में पला-बढ़ा हूं। मैं पूरी तरह से न्यूजीलैंड का हूं। इसलिए मेरे लिए ये शानदार है और मुझे अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है।''

दादा-दादी के घर जा सकते हैं रचिन:

बता दें पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर रचिन रवींद्र काफी उत्साहित दिखाई दें रहे हैं। उनका इस शहर ने काफी पुराना जुड़ाव रहा है। इस टेस्ट मैच के बाद रचिन रवींद्र अपने दादा-दादी से मिलने उनके घर भी जा सकते हैं। बता दें उनके पिता का जन्म बेंगलुरु में ही हुआ था। उनकी माता भी इसी शहर से आती है।

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो