पुणे टेस्ट: टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, कीवी टीम की कुल बढ़त 300 के पार
IND Vs NZ Pune Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया (IND Vs NZ Pune Test) फिलहाल बैकफुट पर नज़र आ रही है। पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर मिली 101 रनों की बढ़त के चलते कुल लीड़ 301 रनों को हो चुकी हैं। इस समय टीम इंडिया पर हार का खतरा पूरी तरह मंडरा रहा है।
कीवी टीम की कुल बढ़त 300 के पार:
न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। बात चाहे बल्लेबाज़ों की हो या गेंदबाज़ों की, हर मोर्चे में कीवी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरी पारी में जब गेंद जबरदस्त तरीके से घुम रही थी, तब भी न्यूज़ीलैंड ने हथियार नहीं डाले। टीम के कप्तान टॉम लाथम ने इस पारी में 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फिलहाल क्रीज पर टॉम बंडल और ग्लेन फिलिप्स खेल रहे हैं।
सुंदर ने फिर दिखाया दम:
पहली पारी में गज़ब की गेंदबाज़ी करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में भी कमाल किया है। अब तक न्यूज़ीलैंड के पांच विकेट्स में से चार विकेट सुंदर के खाते में गए हैं। जबकि एक विकेट आर अश्विन को मिला है। टेस्ट के तीसरे दिन सुंदर से एक और शानदार स्पेल की उम्मीद होगी। अब टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है तो न्यूज़ीलैंड को जल्द से जल्द से निपटाना होगा।
सैंटनर ने चटकाए सात विकेट:
इस मैच में कीवी टीम पहली पारी में सिर्फ 259 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। पुणे टेस्ट के दूसरे दिन मिचेल सैंटनर ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट हासिल किए। बता दें पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 103 रनों की बढ़त हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर
.