IND vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका पहला वनडे आज, जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...
IND vs SL 1st ODI: टी-20 सीरीज में दमदार जीत के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में श्रीलंका को चुनौती देगी। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर खेलते नज़र आएंगे। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारियां...
कोलंबो में बारिश की संभावना:
टी-20 सीरीज के अंतिम दो मैचों में बारिश की खलल देखने को मिली थी। इस समय श्रीलंका में बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में एक बार फिर वनडे सीरीज में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आज होने वाले इस मुकाबले में बारिश की 50 फीसदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज कोलंबो में दोपहर 3 बजे के अलावा शाम 4 से रात 8 बजे तक भी बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो मैच का मज़ा किरकिरा हो जाएगा।
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:
बता दें दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। श्रीलंका के सबसे बड़े खेल मैदान में इसकी गिनती होती है। अगर वनडे मुकाबलों की बात करें तो इस मैदान पर औसत स्कोर 230 रनों का रहता है। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाज़ों के लिए भरपूर मदद रहेगी। जबकि बल्लेबाज़ों को खेलने में काफी परेशानी हो सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला करना पसंद करेगी। आज मैच के दौरान बादल छाए रहने का फायदा तेज़ गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है।
रोहित और विराट की वापसी:
श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल किए गए हैं। हाल ही में टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने के बाद दोनों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। आज होने वाले इस मैच में रोहित और विराट पर भी सभी की निगाहें होगी। इसके अलावा देखना होगा कि ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसको टीम में जगह मिलती है।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे रोहित-विराट, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
.