IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
IND vs SL 1st ODI: भारतीय टीम टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद अब वनडे सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ंत होगी। इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। जबकि श्रीलंका की कप्तानी का जिम्मा इस सीरीज में चरित असलंका को दिया गया है। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी ये तमाम जानकारियां...
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
वनडे मैचों में हमेशा भारत का पलड़ा श्रीलंका के मुकाबले में मजबूत रहा है। अब तक भारत और श्रीलंका के बीच कुल 246 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 142 मैचों में जीत दर्ज की हैं। जबकि दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम को केवल 73 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। बता दें दोनों टीमों के बीच इस दौरान 2 वनडे मैच टाई भी रहे हैं। ऐसे में इन रिकार्ड्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वनडे सीरीज में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा।
श्रीलंकाई जमीं पर भी भारत मजबूत:
भारत और श्रीलंका के बीच हमेशा से ही जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलते हैं। लेकिन जब बात श्रीलंका के मैदान की हो तो दोनों टीमों के बीच बड़ा रोमांचक मैच देखने को मिलता है। अब तक दोनों टीमों के बीच श्रीलंका की सरजमीं पर 66 वनडे खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया के नाम 32 और श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं। जबकि 6 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं। कोलंबो के इस मैदान भारत और श्रीलंका के मध्य 38 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 19 और श्रीलंका ने 16 मैच अपने नाम किए हैं।
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 2 अगस्त- कोलंबो
दूसरा वनडे: 4 अगस्त- कोलंबो
तीसरा वनडे: 7 अगस्त- कोलंबो
यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना
.