• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर आज, जानें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी...

IND W vs AUS W: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल जाने का रास्ता इस मैच से होकर ही गुजरेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND W vs...
featured-img

IND W vs AUS W: महिला टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल जाने का रास्ता इस मैच से होकर ही गुजरेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND W vs AUS W) आज शारजाह के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले तीन मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि भारत को पहले मैच में कीवी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...

सेमीफाइनल के लिए बड़ा मुकाबला:

बता दें ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। हालांकि कीवी टीम का अंतिम मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। जबकि भारत को आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। ऐसे में भारत को आज शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए हर हाल में मैच में जीत जरुरी है। ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंक है और उसका नेट रनरेट प्लस 2.786 है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जाना तय माना जा रहा है।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

अगर बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो अब तक कुल 36 टी-20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 25 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि टीम इंडिया को 8 बार जीत मिली है। दोनों टीमों शारजाह के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होगी। इस मैच में अगर टीम इंडिया को हार मिलती है तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ कीवी टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम।

ये ही पढ़ें: टीम इंडिया ने बांग्लादेश का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, हैदराबाद में 133 रनों से जीता मुकाबला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो