भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड को 59 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
IND W vs NZ W: भारतीय महिला टीम ने टी-20 की वर्ल्ड चैंपियन न्यूज़ीलैंड को पहले वनडे में बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया (IND W vs NZ W) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बता दें गुरूवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 59 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 227 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम 168 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने पहले मैच में 59 रनों से न्यूज़ीलैंड को मात दी।
तेजल हसबनीस का शानदार डेब्यू:
इस मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। जिसमें तेजल हसबनीस का शानदार डेब्यू देखने को मिला। तेजल हसबनीस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इस डेब्यू मैच में शानदार 42 रन बनाए। वो इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अपने स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया। जबकि ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने 41 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त:
बता दें इस न्यूज़ीलैंड की टीम टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने के बाद सीधे भारत दौरे पर आई है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होना है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच आज अहमदबाद में खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब बाकी बचे दो मैचों में भी टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर
.