• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India vs Britain Quarterfinal: भारत का हॉकी में बड़ा धमाका, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

India vs Britain Quarterfinal: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में परचम लहरा दिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन की टीम को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।...
featured-img

India vs Britain Quarterfinal: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में परचम लहरा दिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन की टीम को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 17वें मिनट में उस समय बड़ा झटका लगा था जब रेफरी ने स्टार खिलाड़ी अमित रोहितदास को रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया का हौसला और साहस कम नहीं हुआ। इस मुकाबले में चौथे क्वार्टर तक 1-1 से बराबर रहने के बाद भारत ने बड़ा धमाका करते हुए पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को हरा दिया।

श्रीजेश का काबिले तारीफ़ प्रदर्शन:

भारत की इस जीत में सबसे अधिक योगदान गोलकीपर श्रीजेश का रहा। उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए आज काफी काम आया। उन्होंने ब्रिटेन के लगातार हमलों को चट्टान की तरह डटकर रोका। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी उन्होंने सिर्फ ब्रिटेन को 2 ही गोल करने का मौका दिया। जबकि दो पेनल्टी शूटआउट का डिफेंड किया। गोलकीपर श्रीजेश ने अपने जबरदस्त डिफेंड से मैच का पासा पलट दिया। 10 खिलाड़ियों के दम पर पेनल्टी शूटआउट में भारत ने ब्रिटेन को हराकर 4-2 से इतिहास रच दिया।

लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत:

टोक्यो ओलंपिक का प्रदर्शन दोहराते हुए भारत ने पेरिस ओलंपिक के भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। अभी ये तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में भारत की टक्कर किस टीम से होगी। पेरिस ओलंपिक में हॉकी का सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को खेला जायेगा। उस मैच में जीतकर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया:

भारत ने पेरिस ओलंपिक में इस बार बड़ा कारनामा करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर टीम इंडिया पदक के काफी करीब पहुंच गई है। इससे पहले भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत हॉकी की टीम को हराकर टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली। ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया था।

ये भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI: भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे आज, टीम इंडिया में एक बदलाव तय!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो