IND vs NZ 1st Test Day 1: बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया, पहले दिन का खेल रद्द
IND vs NZ 1st Test Day 1: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू होने वाला था। लेकिन बारिश (IND vs NZ 1st Test Day 1) के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। लगातार बारिश होने के चलते अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया। अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे दिन खेल शुरू हो जाएगा। फिलहाल इस टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो पाया है। ऐसे में अब बेंगलुरु टेस्ट में चार दिन का खेल ही बाकी बचा है।
सुबह से हो रही थी बारिश:
बता दें इस मुकाबले में बारिश की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। पहले दिन बारिश ने दी और बेंगलुरु में रुक-रुककर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द किया गया। शुरुआत में काफी देर तक खिलाड़ी होटल से स्टेडियम ही नहीं पहुंचे थे।और फैंस भी स्टेडियम के बाहर ही खड़े नज़र आए। बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द होता हुआ देख फैंस निराश हो गए।
बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया:
बेंगलुरु टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले दिन के खेल में एक गेंद फेंकना तो दूर भारी बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया है। अब उम्मीद की जा रही है कि इस टेस्ट के दूसरे दिन पहले तो टेस्ट मैच का टॉस होगा और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अपना दमखम दिखाते नज़र आएंगे। अगर बारिश नहीं हुई तो 17 अक्टूबर यानी आज सुबह टॉस 8:45 बजे होगा। वहीं मैच की शुरुआत 9:15 बजे होगी।
ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
.