• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, क्वार्टर फाइनल में पहुंची महिला तीरंदाजी टीम

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय तीरंदाज़ी टीम ने चौथे स्थान पर रहकर अपने देश का नाम...
featured-img

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय तीरंदाज़ी टीम ने चौथे स्थान पर रहकर अपने देश का नाम रोशन किया है। भारतीय टीम क्वालीफायर में पहुंचने के साथ ही तीरंदाज पदक के करीब पहुंच गए हैं। गुरुवार को आयोजित रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर ने मिलकर 1983 अंक हासिल किए, जिससे भारत चौथे स्थान पर रहा और साथ ही महिला तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को सीधे जगह मिल गई।

महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में:

पेरिस ओलंपिक के रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 1983 अंक हासिल किए। जिससे भारत चौथे स्थान पर रहा और साथ ही महिला तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को सीधे जगह मिल गई। रैंकिंग राउंड में महिला तीरंदाजों के बीच अंकिता भगत ने शानदार प्रदर्शन किया और सीजन का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह व्यक्तिगत राउंड में 666 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहीं।

खबर में अपडेट जारी है...

यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: ओलंपिक में इतिहास रचेगी 14 साल की जलपरी धिनिधि देसिंघु

यह भी पढ़े: Paris olympics full schedule: पेरिस ओलंपिक का पूरा शेड्यूल, जानें भारतीय खिलाड़ियों के किस-किस दिन होंगे मुकाबले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो