• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, डेल स्टेन ने छोड़ा साथ...

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन को लेकर अभी से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस बार आईपीएल से पहले बड़ा ऑक्शन होगा। इससे पहले आईपीएल (IPL 2025) कई टीमों के कोचिंग स्टाफ में बदलाव हो रहा है। अब...
featured-img

IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन को लेकर अभी से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस बार आईपीएल से पहले बड़ा ऑक्शन होगा। इससे पहले आईपीएल (IPL 2025) कई टीमों के कोचिंग स्टाफ में बदलाव हो रहा है। अब IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। पिछले कई सालों से SRH की बोलिंग कोच की जिम्मेदारी संभल रहे डेल स्टेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट:

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाज़ी आईपीएल में सबसे शानदार रहती है। इसके पीछे कहीं ना कहीं उनके गेंदबाज़ी कोच डेल स्टेन का बड़ा रोल रहता है। लेकिन अब स्टेन अब आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नजर नहीं आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ने का एलान कर दिया। हालांकि वो साउथ अफ्रीका लीग में ये जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत शुक्रिया: स्टेन

बता दें अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर स्टेन ने लिखा कि ''सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत शुक्रिया, मैं आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा। हालांकि, मैं साउथ अफ्रीका में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा। मेरा लक्ष्य इस टीम को लगातार तीसरी बार खिताब दिलाने का रहेगा।''

2008 से ही आईपीएल का हिस्सा:

बता दें आईपीएल से डेल स्टेन का लगभग 15 साल का नाता रहा है। पहले वो बतौर खिलाड़ी कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उसके बाद उन्होंने आईपीएल में कोचिंग करियर की शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद ने डेल स्टेन को साल 2022 में अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। उसके बाद अब उन्होंने आईपीएल से अपना नाता खत्म कर लिया हैं।

ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो