राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आईपीएल ऑक्शन में इस बार इटली का 1 खिलाड़ी शामिल, जानें कितनी हैं बेस प्राइस

Thomas Jack Draca: आईपीएल ऑक्शन की तारीखों के एलान के साथ जगह भी फाइनल हो गई हैं। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। इस बार खिलाड़ियों की सूची...
11:18 AM Nov 06, 2024 IST | Surya Soni
Thomas Jack Draca: आईपीएल ऑक्शन की तारीखों के एलान के साथ जगह भी फाइनल हो गई हैं। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। इस बार खिलाड़ियों की सूची...

Thomas Jack Draca: आईपीएल ऑक्शन की तारीखों के एलान के साथ जगह भी फाइनल हो गई हैं। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। इस बार खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी हैं। आईपीएल ऑक्शन के लिए भारत सहित दुनिया भर के 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए 4 नवंबर का दिन आखिरी था। अब 18 दिन बाद इन खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा। इस बार आईपीएल ऑक्शन में इटली (Thomas Jack Draca) का भी एक खिलाड़ी शामिल रहेगा।

थॉमस ड्रेका पर रहेगी नज़र:

बता दें इटली की तरफ से आईपीएल 2025 नीलामी के लिए थॉमस ड्रेका ने अपना नाम रजिस्टर कराया हैं। थॉमस ड्रेका अब तक इटली के लिए चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा थॉमस ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में भी खेल चुके हैं। अब उनकी नज़र आईपीएल पर टिकी हैं। अगर उनको आईपीएल में खेलने का मौका मिलता हैं तो वो इटली के पहले खिलाड़ी हो जाएंगे, जो आईपीएल में खेलेंगे।

सबसे ज्यादा भारत के खिलाड़ी:

इस बार आईपीएल नीलामी में कुल 1500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें अकेले भारत से 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के भी काफी खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल होंगे। जबकि यूएई, इटली, स्कॉटलैंड और ज़िम्बाव्बे जैसे देशों के भी खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगेगी। आईपीएल मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 409 है। इनमें साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 91 हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

Tags :
IPL 2025ipl 2025 mega auctionipl 2025 newsipl auctionIPL mega auctionipl mega auction newsitalian player in ipl auctionitalian player ipl mega auctionitaly player in ipl auctionthomas jack dracaThomas Jack Draca hindiThomas Jack Draca newswho is italian player ipl auction
Next Article