आयरलैंड ने फिर किया बड़ा उलटफेर, वनडे में दूसरी बार अफ्रीका को दी मात
IRE vs SA: आयरलैंड और अफ्रीका के बीच सोमवार को यूएई में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर कर दिया। आयरलैंड ने वनडे क्रिकेट (IRE vs SA) इतिहास में दक्षिण अफ्रीका को दूसरी बार हरा दिया है। अबू धाबी में में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 रन से जीत दर्ज की। इस हार से साउथ अफ्रीका की टीम वनडे में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई।
आयरलैंड ने फिर किया बड़ा उलटफेर:
इस मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नो विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे। इस मैच में आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 92 गेंदों पर 88 रन की बड़ी पारी खेली। उनके अलावा हैरी टेक्टर ने 48 गेंदों में 60 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच लिजाड विलियम्स ने 4 विकेट चटकाए। आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए अफ्रीका को वनडे में दूसरी बार हरा दिया।
215 रन बनाकर ऑल आउट हुई अफ्रीका:
बता दें इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। आयरलैंड के 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़्रीकी टीम 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में अफ्रीका के लिए जेसन स्मिथ की 91 रन की पारी खेली। वहीं आयरलैंड के लिए ग्राहम ह्यूम और क्रेग यंग के 3-3 विकेट हासिल किए। इस तरह आयरलैंड ने यह मुकाबला 69 रनों से अपने नाम किया।
अफ्रीका की सीरीज में 2-1 से जीत:
साउथ अफ्रीका ने इस टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबर रहने के बाद वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अफ्रीका ने पहले दो वनडे में लगातार जीत दर्ज की। लेकिन तीसरे वनडे में उसे हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीका की टीम तीसरा वनडे हारकर भी 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि
.