IRE W vs ENG W: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को आयरलैंड ने पहली बार टी-20 में हराया
IRE W vs ENG W: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने वनडे मैच के बाद इंग्लैंड को टी-20 मुकाबले में भी हराकर बड़ा उलटफेर किया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड (IRE W vs ENG W) ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही आयरलैंड ने 1-1 से बराबर कर ली। टी-20 इतिहास में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड को टी-20 मुकाबले में हराया है। इससे पहले आयरलैंड की टीम ने 21 साल बाद वनडे में इंग्लैंड को मात दी थी।
ओर्ला प्रेंडरगैस्ट की तूफानी पारी:
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। ऐसे में आयरैंड के सामने 170 रनों का विशाल लक्ष्य था। लेकिन आयरलैंड की टीम ने इसको पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। आयरलैंड की तरफ से इस मैच में ओर्ला प्रेंडरगैस्ट की तूफानी पारी देखने को मिली। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 51 गेंदों पर 80 रन बनाए। उनके अलावा लीह पॉल ने 27 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। आयरलैंड महिला टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए यह लक्ष्य हासिल किया।
टैमी ब्यूमोंट की पारी गई बेकार:
इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की। लेकिन उनके गेंदबाज़ों के खराब प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा। महिला क्रिकेट में 170 रनों का टारगेट सुरक्षित माना जाता है। लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाज़ों के अपने फैंस को निराश किया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए टैमी ब्यूमोंट ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। पैगे स्कोल्फील्ड ने 34 रन बनाकर स्कोर को 170 रनों के करीब पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने दिया अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में जल्द वापसी!