• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

James Anderson Retirement: जेम्स एंडरसन ने किया संन्यास का एलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी टेस्ट

James Anderson Retirement: पिछले दो दशक से ज्यादा समय तक इंग्लैंड के लिए खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने आखिरकार संन्यास का एलान कर दिया। जेम्स एंडरसन (James Anderson Retirement) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास...
featured-img

James Anderson Retirement: पिछले दो दशक से ज्यादा समय तक इंग्लैंड के लिए खेलने वाले जेम्स एंडरसन ने आखिरकार संन्यास का एलान कर दिया। जेम्स एंडरसन (James Anderson Retirement) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेकर इतिहास रचा था। लेकिन अब बढ़ती उम्र के चलते उनको ये फैसला लेना पड़ा है। बता दें इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले सीजन के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस बात की जानकारी इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने दी है।

टेस्ट विकेट में 700 विकेट लेने का किया कारनामा:

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा समय तक खिलाड़ियों को पसीना बहाना पड़ता है। किसी भी तेज़ गेंदबाज़ के लिए 40 की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में खेलना काफी मुश्किल भरा होता है। इस उम्र में फिटनेस की सबसे बड़ी समस्या सामने आती है। जबकि जेम्स एंडरसन 41 साल की उम्र के बावजूद एक युवा गेंदबाज़ की तरह प्रदर्शन करते जा रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन भी बना लिया हैं।

2003 में शुरू किया था क्रिकेट का सफर:

जेम्स एंडरसन क्रिकेट जगत का सबसे जाना पहचाना नाम हैं। एंडरसन ने साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वो लगातार अपने प्रदर्शन को निखारते रहे। अब करीब 21 साल बाद एंडरसन अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 एकदिवसीय और 19 टी-20 और 187 टेस्ट खेले हैं। जेम्स एंडरसन इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।

987 विकेट ले चुके हैं एंडरसन:

जेम्स एंडरसन ने पिछले दो दशक में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 987 विकेट लिए हैं। एक हज़ार विकेट पूरे करने से फिलहाल एंडरसन 13 विकेट दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) और जेम्स एंडरसन 700 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के अलावा ये पांच टीमें भी कर चुकी हैं टी-20 विश्वकप के लिए अपनी टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी जानकारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो