• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Cricket News ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ Joe Root ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बने सातवें बल्लेबाज

Eng vs WI इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट में 12 हजार रन पूरे कर लिए, इसी के साथ वह इस...
featured-img

Eng vs WI इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट में 12 हजार रन पूरे कर लिए, इसी के साथ वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सातवे बल्लेबाज बन गए है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों इस रिकॉर्ड को बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और जो बल्लेबाज 12,000 रन का आंकड़ा पार करते हैं, वे अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। आइये जानते है जो रुट (Joe Root) की शानदार पारी के बारे में और साथ ही नज़र डालते है उन सभी महान बल्लेबाजों पर जिन्होंने इस कठिन लक्ष्य को हासिल किया है

रुट की शानदार अर्धशतकीय पारी

रूट ने दोपहर के भोजन के बाद पहली गेंद पर अल्जारी जोसेफ की गेंद को चौका लगाकर 62 रन बनाकर 12,000 रन का मुकाम को हासिल किय। उन्होंने मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मेज़बान टीम पहले 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 54 रन पर सिमट गई थी, जबकि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट में 95 बार 50 के आंकड़े को पार किया, जो टेस्ट रिकार्ड्स में उनको में छठे पायदान पर रखता है।

संगकारा सबसे तेज़ 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन का आंकड़ा पार किया है लेकिन वो सबसे तेजी से इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले बल्लेबाज नहीं है। उन्होंने यह उपलब्धि 261 पारियो में हासिल की है। बता दें कि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने यह रिकॉर्ड सबसे तेज़ कुल 224 पारियो में हासिल किया है जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग इस मुकाम को 247 पारियों में हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। यह भी बता दें कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाडी एलेस्टर कुक है जिन्होंने यह रिकॉर्ड 275 पारियो में बनाया है।

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. सचिन तेंदलुकर- 15,921 रन
2. रिकी पोंटिंग- 13,378 रन
3. जैक्स कैलिस- 13,289 रन
4. राहुल द्रविड़- 13,288 रन
5. एलेस्टेयर कुक- 12,472 रन
6. कुमार संगकारा- 12,400
7. जो रूट- 12,004 रन
8. ब्रायन लारा- 11953 रन

यह भी पढ़े: Eng vs WI एजबेस्टन में वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप देने के इरादे से उतरेगी टीम इंग्लैंड, आईये जानते है इस मैच से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

यह भी पढ़े: Paris olympics full schedule: पेरिस ओलंपिक का पूरा शेड्यूल, जानें भारतीय खिलाड़ियों के किस-किस दिन होंगे मुकाबले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो