• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मोहम्मद शमी की चोट पर बड़ा अपडेट, कप्तान रोहित शर्मा ने कहीं ये बात

Mohammed Shami Injury: तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस खबर से शमी के फैंस को झटका लग सकता है। बताया...
featured-img

Mohammed Shami Injury: तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस खबर से शमी के फैंस को झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनकी फिलहाल क्रिकेट के मैदान पर वापसी दिखाई नहीं दे रही है। टीम इंडिया के कप्तान ने शमी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहीं ये बात:

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की चोट पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि ''मोहम्मद शमी फिलहाल चोट से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं ऐसे में टीम उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। घुटनों में सूजन के कारण इस तेज गेंदबाज को टखने के ऑपरेशन से उबरने में परेशानी आ रही है।'' बता दें टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने आखिरी मैच वनडे विश्वकप 2023 में खेला था।

फिलहाल शमी पर फैसला काफी मुश्किल: रोहित शर्मा

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पूर्व रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ शमी की चोट पर अपडेट देते हुए उनकी वापसी के बारे में बताया। रोहित शर्मा ने बताया कि ''शमी को घुटने में सूजन की समस्या बनी हुई है। फिलहाल उनकी टीम में वापसी पर फैसला काफी मुश्किल होगा।''

तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध:

बता दें मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन चोट के कारण उनका क्रिकेट करियर कई बार प्रभावित हुआ है। शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 229 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल चोट के कारण उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो