आवेश-सरफराज ने मोहम्मद शमी को जिम में किया परेशान, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा
Mohammed Shami Video: टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शमी (Mohammed Shami Video) एक जिम में वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन तभी उनके साथ तिलक वर्मा आवेश-सरफराज खान आकर उनके साथ कुछ ऐसी हरकत करते हैं कि वो बेहोश ही हो जाते हैं। चलिए जानते हैं आखिर ये माजरा क्या था..?
मोहम्मद शमी को जिम में किया परेशान:
जैसा वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि तिलक वर्मा के साथ आवेश-सरफराज मोहम्मद शमी के पास जाकर एक स्पेशल डायलॉग बोलते हैं जो उनकी समझ से बाहर था। इन सभी ने मिलकर शमी को बार-बार परेशान किया और एक ही डायलॉग बोला। उसके बाद वीडियो में जो दिखाई दिया वो हैरान करने वाला था। इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि शमी जिम में बेहोश हो गए। फिर उनपर पानी के छींटे मारकर होश में लाया जाता है।
शमी हो गए गुस्से से लाल:
बता दें इस वीडियो में सबसे पहले तिलक वर्मा मोहम्मद शमी से एक डायलॉग बोलते हैं। उसके बाद ये सिलसिला शुरू हो जाता है। उनके बाद सरफराज खान भी भी यही सवाल पूछते हैं। आवेश खान भी आकर वही सवाल पूछते हैं। फिर शार्दुल ठाकुर का नंबर आता है। इतने में मोहमाद शमी काफी गुस्सा हो जाते हैं। शमी गुस्से भी सभी से गुस्से में पूछते हैं, 'ये है क्या हो रहा हैं..?
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल डायलॉग:
बता दें फिलहाल मोहम्मद शमी अपनी चोट से उभरने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं। इसी दरमियान बाकी भारतीय क्रिकेटर जब जिम में आते हैं तो वो सोशल मीडिया पर वायरल डायलॉग पर मोहम्मद शमी से मज़ाक करते हैं। ये डायलॉग है 'चीन टपाक डम-डम', जो इस वक्त सोशल मीडिया पर इकाफी ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: विनेश के अयोग्य घोषित होने पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पीटी उषा से विकल्प तलाशने के लिए कहा
.