Olympics 2024 Day 9: लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन ने किया निराश, ओलंपिक में दोनों को मिली हार
Olympics 2024 Day 9: पेरिस ओलंपिक में आज भारत का के लिए काफी अहम दिन माना जा रहा है। भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने दिन की शुरुआत में शानदार जीत दर्ज करते हुए पदक की उम्मीद को बढ़ा दिया। लेकिन इसके बाद खेलप्रेमियों के लिए एक के बाद एक दो निराशानजक खबर सामने आई है। मुक्केबाजी में महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहेन को क्वार्टर फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। जबकि बैडमिंटन सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन की हार हो गई। अब लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे।
लवलीना बोरगोहेन ने किया निराश:
पेरिस ओलंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ी बॉक्सिंग में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने अपने फैंस को इस बार निराश किया। वलीना बोरगोहेन
का क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से मुकाबला था, जो विश्व की एक नंबर खिलाड़ी है। बता दें ली कियेन ने लवलीना को तीनों राउंड में शिकस्त दी। आखिर में यह मुकाबला कियेन ने 4-1 से अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हार:
पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने एक दिन पहले इतिहास रचते हुए बैडमिंटन के सेमीफाइनल प्रवेश किया था। लेकिन सेमीफाइनल में उनको हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन के मेंस सिंगल सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हुआ। इस मैच में लक्ष्य को विक्टर एक्सेलसेन ने 21-20 और 21-14 के अंतर से हराया। अब देश को लक्ष्य से ब्रॉन्ज़ मेडल की उम्मीद बनी है।
हॉकी से सुखद खबर:
फिलहाल भारत की पेरिस ओलंपिक में मेडल टैली तीन पर रुकी हुई है। आज देश को लक्ष्य सेन से पदक की काफी उम्मीद थी। लेकिन वो सेमीफाइनल में इतिहास नहीं दोहरा पाए। आज भारत के लिए हॉकी से सुखद खबर सामने आई है। पेरिस ओलंपिक में परचम लहरा दिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन की टीम को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
.