PAK vs BAN 1st Test: बाबर आज़म का ख़राब प्रदर्शन जारी, बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खोल पाए खाता
PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान (PAK vs BAN 1st Test) की शुरुआत बेहद ख़राब रही है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। मैच की शुरुआत से पहले आई बारिश के चलते पिच पर नमी का फायदा बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ों को मिला। इस मैच के पहले 10 ओवर में पाकिस्तान ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
बाबर आज़म का ख़राब प्रदर्शन जारी:
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी उनका फ्लॉप शो जारी हैं। बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट मैच में बाबर आज़म अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शरीफुल इस्लाम की गेंद पर आज़म विकेट के पीछे लिटन दास के द्वारा कैच आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट मैच में ये बड़ा झटका माना जा रहा है।
WTC 2023-25 में बाबर आज़म का प्रदर्शन:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) में पाकिस्तान को फाइनल के लिए लगातार कई मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वरना एक बार फिर पाक टीम फाइनल में पहुंचने से वंचित रह जाएगी। अगर बाबर आज़म के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उनकी ख़राब फॉर्म का पता चलता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 10 पारियों में बाबर ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रनों का रहा है। पिछली 10 पारियों में वो पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं।
पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत:
रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही सेशन में पाकिस्तान टीम बैकफुट पर नज़र आ रही हैं। पहले 10 ओवर में ही टीम के तीन बड़े खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसमें अब्दुल्लाह शफीक, कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म के विकेट शामिल हैं। यह समाचार लिखें जाने तक पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन हो गया है। फिलहाल क्रीज पर सैम अयूब और सऊद शकील बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...
.