• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pak vs Ban 1st Test: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया

Pak vs Ban 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में चार दिन खेल में कुछ उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। लेकिन टेस्ट के आखिरी दिन के खेल में...
featured-img

Pak vs Ban 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में चार दिन खेल में कुछ उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। लेकिन टेस्ट के आखिरी दिन के खेल में बांग्लादेशी स्पिनर्स (Pak vs Ban 1st Test) ने बड़ा खेला कर दिया। बांग्लादेश ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रनों पर ही समेट दिया। जिसके बाद बांग्लादेश को केवल 30 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

पाकिस्तान को टेस्ट में पहली बार हराया:

टेस्ट इतिहास का यह पहला मौका था जब पाकिस्तान को टेस्ट मैच में बांग्लादेश से हार मिली हो। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को उसके घर में 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। रावलपिंडी में खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार मिली है। अब पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

बांग्लादेश को मिला था 30 रनों का लक्ष्य:

रावलपिंडी टेस्ट मैच के आखिरी दिन जो हुआ उस पर शायद ही किसी क्रिकेट फैंस को विश्वास होगा। बांग्लादेश के स्पिनर्स के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अपने विकेट नहीं बचा पाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन बना पाई। ऐसे में बांग्लादेश के पास पहली पारी में बढ़त होने के चलते उसे सिर्फ 30 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ों ने बिना विकेट गंवाए सिर्फ 40 गेंदों पर बना दिया।

शाकिब और मेहदी हसन की जोड़ी ने किया कमाल:

इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश के लिए स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने जबरदस्त वापसी करते हुए आखिरी दिन तहलका मचा दिया। दोनों ने मिलकर मिलकर 9 विकेट अपनी झोली में डाले। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की अपने घर में टेस्ट मैच में 10 विकेट से यह पहली हार हो गई।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो