• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्‍तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का एलान, किसी स्पिनर को नहीं मिली जगह

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकबला बुधवार (21 अगस्त) से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच (PAK vs BAN 1st Test) रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान...
featured-img

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकबला बुधवार (21 अगस्त) से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मैच (PAK vs BAN 1st Test) रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान में काफी समय बाद बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसको लेकर पाकिस्तान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। 28 साल बाद पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम में किसी स्पिनर को जगह नहीं मिली। दोनों ही टीम इस टेस्ट सीरीज में चोट से जूझ रहे हैं।

चार गेंदबाज़ पाक टीम में शामिल:

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने सोमवार देर रात अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया। 28 साल बाद पाक टीम में किसी स्पिनर को जगह नहीं मिली। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ चार तेज़ गेंदबाज़ टीम में शामिल किए गए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम में किसी स्पिनर को शामिल नहीं किया है। बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट मैच में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली को तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जगह मिली है।

आमिर जमाल चोट के चलते हुए बाहर:

पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में अपने प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ आमिर जमाल के बिना खेलने उतरेगी। पिछले काफी समय से वो फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे। बता दें जमाल को इस साल इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय पीठ में चोट लगी थी। अब उन्हें पाक क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11-

अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो