• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी चाल, रावलपिंडी टेस्ट में बिना स्पिनर के उतरेगी पाक टीम

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी (PAK vs BAN 1st Test) में खेला जाएगा। इस टेस्ट...
featured-img

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी (PAK vs BAN 1st Test) में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बड़ी चाल चल दी। रावलपिंडी टेस्ट से पहले पाक टीम ने एक बदलाव किया है। जिसकी चर्चा क्रिकेट के जानकारों के बीच सुर्खियां बटोर रही है। चलिए जानते हैं पाकिस्तान टीम ने ऐसा क्या बदलाव किया..?

बिना स्पिनर के उतरेगी पाक टीम:

एशिया की पिचों पर आप टेस्ट मैच में बिना स्पिनर बिल्कुल उतरने की भूल नहीं कर सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने एक ऐसा फैसला किया है, जिसको जानकर हर कोई हैरान रह गया। रावलपिंडी में होने वाले इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम बिना स्पिनर के मैदान पर उतरेगी। पाक टीम ने अपने स्पिनर अबरार अहमद को टीम से रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम में अब कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर मौजूद नहीं है।

28 साल बाद किया ऐसा:

बहुत ही कम देखने को मिलता है जब कोई टीम बिना स्पिनर के मैदान पर खेलने उतरती है। लेकिन पाकिस्तान का ये चौंकाने वाला निर्णय जानकर सभी क्रिकेट फैंस दंग रह गए। बता दें पाकिस्तान की टीम इससे पहले भी एक बार बिना स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतर चुकी है। लेकिन वो मैच 28 साल पहले खेला गया था। सीरीज के पहले टेस्ट में पांचों दिन बारिश का खतरा बना हुआ। पाकिस्तान टीम में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा और मोहम्मद अली जैसे तेज़ गेंदबाज़ शामिल है।

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त- रावलपिंडी
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर- कराची

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो