दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रनों की दरकरार
PAK vs ban 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की तरह इस टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान (PAK vs ban 2nd Test) का हाल बेहाल हो चुका हैं। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 173 रनों पर ही सिमट गई। ऐसे बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में जीत के लिए सिर्फ 185 रनों का लक्ष्य मिला। चौथे दिन के चायकाल तक के समय बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 43 रन हो गया है। बांग्लादेश को इस मैच में जीत के लिए अब सिर्फ 143 रनों की दरकरार हैं।
पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा:
पाकिस्तान की टीम अपने बुरे दौर से गुज़र रही हैं। बांग्लादेश ने इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी हैं। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भी अब पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडराने लगा हैं। फिलहाल एक दिन से ज्यादा का खेल बचा हैं और बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 143 रन और बनाने हैं। अब पाकिस्तान को टेस्ट के आखिर दिन करिश्माई प्रदर्शन करना होगा, वरना क्रिकेट जगत में उनकी किरकिरी होनी तय मानी जा रही हैं।
हसन महमूद ने बरपाया कहर:
इस टेस्ट मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। पहली पारी में पाकिस्तान को 12 रनों की मामूली बढ़त भी मिली थी। लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने हसन महमूद के आगे घुटने टेक दिए। इस पारी में महमूद ने सिर्फ 10 ओवर में 43 रन देकर पांच बड़ी सफलता हासिल की। जिसके चलते पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 173 रनों पर ढेर हो गई। हसन महमूद के अलावा इस पारी में नाहिद राणा ने भी चार बड़े विकेट अर्जित किए।
बाबर आजम की ख़राब फॉर्म जारी:
बाबर आज़म अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के सबसे ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं। बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने भी उनका लचर प्रदर्शन देखने को मिला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बाबर बुरी तरह से फेल रहे हैं। पिछली 17 पारियों में बाबर के बल्ले से एक भी बार अर्धशतक नहीं निकला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बाबर आज़म सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर नाहिद राणा का शिकार बन गए।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल
.