• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PAK vs BAN: बाबर आजम का बुरा दौर जारी, 17 पारियों में नहीं बना पाए एक भी अर्धशतक

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस समय दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान को 12 रनों की मामूली बढ़त मिली थी। अब दूसरी पारी में पाकिस्तान (PAK vs BAN) एक बार फिर...
featured-img

PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस समय दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। पहली पारी में पाकिस्तान को 12 रनों की मामूली बढ़त मिली थी। अब दूसरी पारी में पाकिस्तान (PAK vs BAN) एक बार फिर बैकफुट पर नज़र आ रही है। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में अपने 8 विकेट सिर्फ 136 रनों पर गंवा दिए। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का दूसरी पारी में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो गए।

17 पारियों में नहीं बना पाए एक भी अर्धशतक:

बाबर आज़म अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के सबसे ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं। बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने भी उनका लचर प्रदर्शन देखने को मिला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बाबर बुरी तरह से फेल रहे हैं। पिछली 17 पारियों में बाबर के बल्ले से एक भी बार अर्धशतक नहीं निकला हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बाबर आज़म सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर नाहिद राणा का शिकार बन गए।

बाबर आजम का बुरा दौर जारी:

इस टेस्ट सीरीज की चारों पारियों में बाबर आज़म को खेलने का मौका मिला हैं। लेकिन एक भी पारी में वो अर्धशतक नहीं जड़ पाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने 31 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में आज़म सिर्फ 11 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। बाबर के बल्ले से आखिरी बार टेस्ट में साल 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कराची में शतक आया। उसके बाद से वो एक भी बार 50 का रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा:

बांग्लादेश की पहली पारी 264 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को भले ही पहली पारी के आधार पर 12 रनों की मामूली बढ़त मिली हो। लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी निराशाजनक रही हैं। यह समाचार लिखें जाने तक पाकिस्तान ने आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो