PAK vs BAN: पाकिस्तान का घर में शर्मनाक प्रदर्शन, रमीज़ राजा हुए आगबबूला...
PAK vs BAN: पाकिस्तान के खिलाड़ियों को क्रिकेट फैंस निशाने पर ले रहे हैं। पाकिस्तान फैंस के साथ उनके पूर्व क्रिकेटर भी अब गुस्से में नज़र आ रहे हैं। बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ सपाट पिच पर उनके बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। फिलहाल पाक टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी हार की दहलीज पर खड़ी नज़र आ रही है। बांग्लादेश ने 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवर में 99/2 रन बना लिए हैं।
रमीज़ राजा हुए आगबबूला...
पाकिस्तान के लिए काफी समय क्रिकेट खेलने वाले रमीज राजा अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश है। उन्होंने इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों की जमकर आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''आखिरी दिन भी पाकिस्तान को हार से कोई नहीं बचा पायेगा। पाकिस्तान की ये टीम किस रणनीति के साथ बांग्लादेश से खेल रही हैं ये बात मेरे समझ से बाहर की चीज़ हैं।''
बारिश से थी पाकिस्तान को उम्मीद:
इस मैच में अपने खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन के बाद टेस्ट ड्रॉ का एकमात्र रास्ता बारिश ही नज़र आ रही थी। लेकिन मौसम ने भी पाकिस्तान टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान के फैंस बारिश की दुआ कर रहे थे। लेकिन रावलपिंडी में बादल छट गए हैं और मौसम बिल्कुल साफ़ हैं। चौथे दिन आखिरी सेशन का खेल बारिश के चलते धूल गया था। फिलहाल इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश जीत के बहुत करीब आ पहुंचा है।
बांग्लादेश का बेहतरीन प्रदर्शन:
अपने देश में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद बांग्लादेश की टीम का पहला दौरा था। इस टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में उनके खिलाड़ियों ने वर्ल्ड क्लास प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का हाल बेहाल कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी टेस्ट जीत से बांग्लादेश अब कुछ ही रन दूर हैं। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने नसीम साह और शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया।
ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट
.