Paris Olympics 2024 Day 12: भारत को ओलंपिक में लगा तगड़ा झटका, वजन ज्यादा होने से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
Paris Olympics 2024 Day 12: पेरिस ओलंपिक में बुधवार को भारत के लिए एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है। महिला रेसलर विनेश फोगाट (Paris Olympics 2024 Day 12) का वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। ऐसे में उन्हें पेरिस ओलंपिक में बिना पदक के बाहर होना पड़ा। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि मंगलवार को लगातार तीन मैचों में बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था।
वजन अधिक होने का बताया कारण:
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में शायद इससे निराशाजनक खबर नहीं हो सकती है। मंगलवार को विनेश फोगाट ने दुनिया की नंबर-1 महिला पहलवान को धूल चटाई। उसके बाद उक्रेन और क्यूबा की पहलवान भी विनेश के आगे नहीं टिक पाई। विनेश ने लगातार तीन जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को विनेश का फाइनल मुकाबला होने वाला था। लेकिन इससे पहले जब उनका वजन किया गया तो कुछ ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया।
ओलंपिक में रचा इतिहास:
विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भारतीय महिला पहलवान नहीं कर पाईं। विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें वजन अधिक होने के चलते अयोग्य माना गया।
#Paris2024Olympic: महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया। विनेश को ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित किया। विनेश का वजन 50 ग्राम अधिक मिलना उनके खिलाफ गया।@Phogat_Vinesh @Olympics#Phogat_Vinesh #wrestling #Paris2024 #Olympics #RajasthanFirst pic.twitter.com/dapUCjN48X
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 7, 2024
ये भी पढ़ें: Amit Rohidas Ban: भारतीय हॉकी टीम को लगा तगड़ा झटका, अमित रोहिदास पर लगा एक मैच का बैन
.