Paris Olympics 2024 Day 9: लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन से आज बड़ी उम्मीद, जानें आज का पूरा शेड्यूल
Paris Olympics 2024 Day 9: पेरिस ओलंपिक में रविवार (4 अगस्त) यानी आज दिन भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024 Day 9) में अब तक आठ दिन के खेल पूरे हो चुके हैं। भारत की झोली में अब तक सिर्फ 3 ही पदक आए हैं। रविवार का दिन पदक के लिहाज से देश के लिए काफी अहम रहेगा। आज दो-तीन भारतीय एथलीट्स के पास मेडल जीतने का सुनहरा अवसर होगा। इसमें लक्ष्य सेन से लेकर महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा ओलंपिक में भारत का पूरा शेड्यूल...
लक्ष्य सेन से पदक की पूरी उम्मीद:
देश को बैडमिंटन खेल में आज पदक की पूरी उम्मीद है। पीवी सिंधु के ओलंपिक से बाहर होने के साथ ही अब एकमात्र उम्मीद लक्ष्य सेन से लगी है। लक्ष्य सेन ने भी अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें लक्ष्य से पहले ओलंपिक्स के इतिहास में कोई भारतीय खिलाड़ी पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया था। ऐसे में आज सेमीफाइनल में जीत के साथ लक्ष्य देश को एक पदक और दिलाएंगे।
लवलीना बोरगोहेन भी पदक के करीब:
बॉक्सिंग में इस बार भारत का प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। अब देश को महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से मेडल की उम्मीद बंधी है। महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। लवलीना का मुकाबला चीन की ली कियान से होगा। इस मुकाबले में जीत के साथ ही लवलीना सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी। इसके बाद आखिरी मुकाबलों में जीत के साथ देश को पदक दिला सकती है।
ओलंपिक में आज भारत का शेड्यूल
- शूटिंग
दोपहर 12:30 बजे - मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन पहला राउंड: विजयवीर सिद्धू और अनीश
दोपहर 1:00 बजे - वुमेंस स्कीट क्लालीफिकेशन दूसरा दिन: रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान
शाम 4:30 बजे - मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन दूसरा राउंड: विजयवीर सिद्धू और अनीश
- गोल्फ
दोपहर 12:30 बजे - मेसं इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले: चौथा दौर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर
- हॉकी
दोपहर 1:30 बजे - भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल
- एथलेटिक्स
दोपहर 1:35 बजे - वुमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर : पारूल चौधरी
दोपहर 2:30 बजे - मेंस लंबी कूद क्वालीफिकेशन : जेस्विन एल्ड्रिन
- मुक्केबाजी
दोपहर 3:02 बजे - वुमेंस 75 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान
- बैडमिंटन
दोपहर 3:30 बजे - मेंस सिंगल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क)
- पाल नौकायन
दोपहर 3:35 बजे - मेंस डिंगी रेस सात और आठ: विष्णु सरवनन
शाम 6:05 बजे - वुमेंस डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन
यह भी पढें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच रोमांचक अंदाज में टाई, आखिरी 1 रन नहीं बना सकी टीम इंडिया
.