Paris Olympics Today Games: पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय खिलाड़ियों के मैच, मनु भाकर रच सकती हैं इतिहास
Paris Olympics Today Games: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। भारत के हिस्से में फिलहाल एक ब्रॉन्ज़ मेडल है, जो शूटिंग में मनु भाकर ने दिलाया है। एक बार फिर मनु भाकर (Paris Olympics Today Games) देश को आज मेडल दिला सकती है। जी हां, मिक्स्ड 10 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी देश को एक और मेडल दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। चलिए जानते हैं पेरिस ओलंपिक में आज भारतीय खिलाड़ी किन खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे....
ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला:
भारत की नज़र आज एक और ब्रॉन्ज़ मेडल पर रहेगी। मनु भाकर और सरबजोत सिंह सिंह की जोड़ी मंगलवार को एयर पिस्टल टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए कोरिया के ओह यिजिन और लीवोन्हो से भिड़ेगी। इससे पहले मनु भाकर ने देश का मान बढ़ाया है। मनु ने 10 मीटर शूटिंग में देश को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। आज उनके पास दूसरा मेडल जीतने के साथ ही इतिहास रचने का बड़ा मौका है। यह मुकाबला आज दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
बॉक्सिंग पर भी रहेगी नज़र:
भारत के खिलाड़ी बॉक्सिंग में पिछले काफी समय से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। आज बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों के अहम मुकाबले होने वाले हैं। इसमें मेंस बॉक्सिंग राउंड 16 में अमित पंघाल अपनी ताकत दिखाएंगे। जबकि महिला वीमेंस बॉक्सिंग राउंड 32 में जैसमीन और वीमेंस बॉक्सिंग राउंड 16 में प्रीति पंवार से देश को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तीरंदाजी में भी अहम मुकाबले:
शूटिंग और बॉक्सिंग के अलावा तीरंदाजी में भी आज अहम मुकाबले होने वाले हैं। इसमें मेंस और वीमेंस व्यक्तिगत स्पर्धा के मुकाबले होंगे। जिसमें धीरज कुमार, भजन कौर और अंकिता अपना शानदार प्रदर्शन करने उतरेगी।
हॉकी में भारत की आयरलैंड से होगी भिड़ंत:
बता दें आज होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का भी बड़ा मुकाबला होगा। पहले मैच में शानदार जीत के साथ भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ नज़र आ रहा है। भारत का आज आयरलैंड के साथ बड़ा मुकाबला होगा। इस मैच को जीत के साथ भारत अगले दौर में प्रवेश करना चाहेगी।
यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना
यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स
.