• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में आए 20 पदक, छठे दिन जीते पांच मेडल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा एथलीट्स का जबरदस्त प्रदर्शन छठे दिन भी देखने को मिला। मंगलवार को पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में भारत के एथलीट्स का दबदबा देखने को मिला। एक ही दिन में भारत के...
featured-img

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा एथलीट्स का जबरदस्त प्रदर्शन छठे दिन भी देखने को मिला। मंगलवार को पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में भारत के एथलीट्स का दबदबा देखने को मिला। एक ही दिन में भारत के खाते में कुल पांच पदक आने से देशभर में ख़ुशी की लहर हैं। अवनि लेखरा के गोल्ड मेडल पर निशाने साधने से शुरू हुआ पदकों का सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा। अब तक भारत ने कुल 20 पदक अपने नाम कर लिए। इसमें तीन स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं।

पैरालंपिक में कैसा रहा छठा दिन..?

पेरिस पैरालंपिक 2024 में के पहले और तीसरे दिन को छोड़ दे तो भारतीय एथलीट्स ने पदकों की झड़ी लगा रखी हैं। पैरालंपिक में छठा दिन भारत के लिए काफी ख़ास रहा हैं। एक दिन में भारत की झोली में पदक आ गए। महिलाओं की 400 मीटर टी-20 दौड़ में दीप्ति जीवनजी ने कांस्य पदक छठे दिन पहला मेडल दिलाया। इसके बाद भाला फेंक में अजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि इसी इवेंट मन सूंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। वहीं पुरुषों की ऊंची कूद में शरद कुमार ने रजत पदक और मरियप्पन ने कांस्य अपने नाम किया।

पदकों की संख्या 20 पहुंच गई:

पेरिस पैरालंपिक 2024 में पैरा एथलीट्स ने भारत का झंडा बुलंद कर दिया। इस बार भारतीय एथलीट्स पूरी ताकत के साथ अलग-अलग इवेंट्स में भारत को मेडल दिला रहे हैं। अब तक पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के कहते में कुल 20 पदक हो गए हैं। जिनमें तीन स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। बता दें टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ मेडल सहित कुल 19 पदक जीते थे। अब पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए कुल 20 पदक अपने नाम कर लिए हैं।

मेडल टेली का कैसा हाल..?

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 20 मेडल के साथ ही भारत अब मेडल टेली में 19वें नंबर पर पहुंच गया है। 115 मेडल के साथ चीन अभी पहले, 61 मेडल के जीतकर ब्रिटेन दूसरे स्थान पर, 53 मेडल के साथ अमेरिका तीसरे, 48 पदक के साथ ब्राजील चौथे और 39 मेडल के साथ फ्रांस 5वें पायदान पर है।

ये भी पढ़े: Paris Paralympics 2024: भारत को मिला 8वां मेडल, डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने जीता सिल्वर मेडल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो