• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान रॉयल्स के नए कोच बने राहुल द्रविड़, संगकारा की लेंगे जगह

Rajasthan Royals Coach: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच (Rajasthan Royals Coach) की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। द्रविड़ का अब...
featured-img

Rajasthan Royals Coach: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच (Rajasthan Royals Coach) की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। द्रविड़ का अब राजस्थान रॉयल्स को एक बार फिर खिताब दिलाने का लक्ष्य होगा। राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका नाता कई सालों पुराना हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ रोज पहले ही राहुल द्रविड़ ने हेड कोच बनने की डील साइन की है।

मेंटोर की भूमिका निभा चुके हैं द्रविड़:

क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी द्रविड़ का इस खेल से जुड़ाव रहा हैं। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभाई थी। उनके पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए अब आईपीएल की राजस्थान टीम ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। अब वो राजस्थान को आईपीएल का खिताब दिलाने के लिए खास रणनीति तैयार करेंगे। उनके कोच के रूप में जुड़ने का राजस्थान के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिल सकता है।

संगकारा की लेंगे जगह द्रविड़:

बता दें पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी श्रीलंका के कुमार संगकारा संभाल रहे थे। अब राहुल द्रविड़ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी संगकारा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। आपको ज्ञात होगा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए द्रविड़ कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि द्रविड़ का राजस्थान से संबंध कई वर्षों पुराना हैं। अब वो राजस्थान को 17 साल के फिर से खिताब दिलाने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करेंगे।

टीम इंडिया को बनाया टी-20 चैंपियन:

टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ ने कोचिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता था। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की ही कोचिंग में टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़े: Paris Paralympics 2024: भारत को मिला 8वां मेडल, डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने जीता सिल्वर मेडल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो