Rohit Sharma Emotional: दो साल पहले मिली हार का हिसाब किया चुकता, रोहित शर्मा जीत के बाद हो गए भावुक
Rohit Sharma Emotional: टी-20 विश्वकप 2024 में 29 जून को बारबाडोस में फाइनल जंग होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमें इस विश्वकप (Rohit Sharma Emotional) में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। टी-20 विश्वकप में गुरुवार को हुए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एकतरफा रहे। जहां पहले मैच में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर अपना हिसाब चुकता किया।
दो साल पहले भारत को मिली थी हार:
बता दें इस विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने अपना पुराना हिसाब भी चुकता कर दिया। इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाने के साथ भारतीय खिलाड़ियों को अलग ख़ुशी हो रही थी। साल 2022 में भी टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेटों से हराकर बड़ा झटका दिया था। उस सेमीफाइनल में मिली हार से भारतीय खिलाड़ियों के साथ लाखों-करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया था।
रोहित शर्मा जीत के बाद हो गए भावुक:
टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड से जीत के बाद काफी प्रसन्न नज़र आए। लेकिन जब मैदान पर लगे कैमरों ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर फोकस किया तो मामला कुछ अलग ही दिखाई दे रहा था। रोहित शर्मा इस जीत के बाद भावुक हो गए। उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू आ रहे थे। हालांकि उन्होंने अपने हाथों से चहेरे को छिपाया। लेकिन ये सब कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कहीं ना कहीं रोहित शर्मा के जेहन में उस समय साल 2022 वाली हार चल रही थी। जिसका बदला टीम इंडिया ने गुरुवार को इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर लिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:
टी-20 विश्वकप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत 68 रनों से जीत दर्ज की। इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की टी-20 विश्वकप के फाइनल में अब साउथ अफ्रीका से भिड़ंत होगी।
ये भी पढ़ें: AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया
.