• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय टीम की बढ़ी चिंता, रोहित शर्मा का बल्ला फिर रहा खामोश

Rohit Sharma News: भारतीय टीम को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma News) की ख़राब फॉर्म से टीम की चिंता बढ़ गई है।...
featured-img

Rohit Sharma News: भारतीय टीम को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma News) की ख़राब फॉर्म से टीम की चिंता बढ़ गई है। भारतीय सरजमीं पर भी रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। मुंबई टेस्ट में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारतीय टीम की बढ़ी चिंता:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिच में बल्लेबाज़ी करना वैसे ही मुश्किल भरा कार्य माना जाता है।

रोहित शर्मा का बल्ला फिर रहा खामोश:

इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जरूर अर्धशतक जड़ा था। लेकिन उनका बल्ला तीसरे टेस्ट मैच में भी खामोश रहा है। तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में रोहित शर्मा को एक जीवनदान मिलने के बाद भी वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

आठ पारियों में नहीं खेल पाए कोई बड़ी पारी:

रोहित शर्मा के हाल ही के टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डाले तो उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। उनके बल्ले से पिछले आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। इसमें पांच पारियों में तो वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला बिल्कुल खामोश नज़र आ रहा है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो