• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SA vs AFG Semi Final: टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की हार, अफ्रीका फाइनल में पहुंची

SA vs AFG Semi Final: टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में प्रवेश करने वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम बन गई है। जबकि आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल (SA vs AFG Semi Final) में भारत और इंग्लैंड की फाइनल के लिए...
featured-img

SA vs AFG Semi Final: टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में प्रवेश करने वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम बन गई है। जबकि आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल (SA vs AFG Semi Final) में भारत और इंग्लैंड की फाइनल के लिए जंग होगी। साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई। टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। अफ्रीका के सामने इस मैच में अफगानिस्तान सिर्फ 56 रनों पर ढेर हो गई।

अफ्रीका की घातक गेंदबाज़ी:

इस बड़े मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से उनके गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 56 रन पर समेट दिया। इसके बाद इस छोटे लक्ष्य को 9 ओवर में हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया। टी-20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका की यह आठवीं लगातार जीत हो गई है। आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट का खिताब जीतने से अफ़्रीकी टीम सिर्फ एक कदम दूर हैं।

अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन:

अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टी-20 विश्वकप में गुरुवार को खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। अफगानिस्तान की टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाया। अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी के आगे अफगानिस्तान सिर्फ 56 रनों पर ढेर हो गई। बता दें टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल मैच में सबसे छोटा टीम स्कोर बनाया है।

अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची:

टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। यह टी-20 विश्वकप का पहला मौका है जब अफ़्रीकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई है।इससे पहले साल 2014 में इस टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था। टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अफ्रीका के सामने अफगानिस्तान बड़ी चुनौती थी। इस विश्वकप में कीवी टीम और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने अंतिम चार में जगह बनाई थी। लेकिन अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए।

ये भी पढ़ें: AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो