• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Spencer Johnson injury: इंग्लैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज चोट के चलते हुआ बाहर

Spencer Johnson injury: ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज़ के युवा तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson injury) चोट के कारण...
featured-img

Spencer Johnson injury: ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज़ के युवा तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson injury) चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया ने बतौर रिप्लेसमेंट सीन एबॉट को टीम में शामिल किया है।

द हंड्रेड टूर्नामेंट में हुए चोटिल:

स्पेंसर जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया टीम का उभरता सितारा माना जा रहा है। उन्होंने बिग बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खिंचा था। उनको जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका भी मिला। फिलहाल वो इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन अब उनके चोट की खबर ने ऑस्ट्रेलिया टीम की चिंता बढ़ा दी है। ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए खेलते हुए चोट लग गई। स्पेंसर जॉनसन को साइड स्ट्रेन की समस्या बताई जा रही है।

मिचेल स्टार्क की जगह टीम हुए थे शामिल:

बता दें ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में स्पेंसर जॉनसन को मिचेल स्टार्क की जगह शामिल किया गया था। क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आगामी टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया है। स्पेंसर जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में पिछले साल ही डेब्यू किया था। अब तक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी-20 और एक वनडे मैच खेल चुके हैं। उनके अलावा पैट कमिंस भी इन दोनों सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो