• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India vs SL T20 सूर्या-गंभीर की जोड़ी को मिली पहली सफलता, भारत ने श्रीलंका को 43 रनो से हराया...

India vs SL T20 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रनों से हराकर भारत को जीत दिला दी। हालांकि इस मैच के दौरान थोड़ी घबराहट जरूर देखी गई। इसके पीछे...
featured-img

India vs SL T20 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 में श्रीलंका को 43 रनों से हराकर भारत को जीत दिला दी। हालांकि इस मैच के दौरान थोड़ी घबराहट जरूर देखी गई। इसके पीछे की वजह श्रीलंकाई ओपनर्स कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और पथुम निसंका (Pathum Nissanka) थे, जिन्होंने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. एक वक़्त लग रहा था कि श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर मुकाबला अंततः भारत की झोली में डाल दिया.

भारतीय बल्लेबाजों की धुआँधार बैटिंग

मैच से एक दिन पहले, शुभमन गिल ने अपने T20I बैटिंग टेम्प्लेट में सुधार की जरुरत का जिक्र किया था। शनिवार को उन्होंने इसे साबित भी किया, छोटे गेंदों को काटते और पुल करते हुए गेंदबाजों पर दबाव डाला। यशस्वी जयस्वाल भी उतने ही आक्रामक रहे, और भारत की नई ओपनिंग जोड़ी ने मैदान पर एक अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। जायसवाल की आक्रामकता ने श्रीलंका के प्लान को गड़बड़ कर दिया। उन्होंने महीश तीक्षणा का एक शानदार छक्के के साथ स्वागत किया और फिर एक शानदार स्लॉग स्वीप से चौका लगाया। कुल मिलाकर, भारत ने पावरप्ले में 11 चौके और तीन छक्के लगाए, और 74 रन की पहले विकेट की साझेदारी की। गिल 16 गेंदों पर 34 रन बनाने के बाद दिलशान मधुशंका की गेंद पर गिल मिड-ऑन पर कैच थामकर आउट हो गए।

अक्षर पटेल ने कराई शानदार वापसी

आखिरी छह ओवर्स में श्रीलंका को जीत के लिए 74 रन चाहिए थे. हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल ने भारत की शानदार वापसी कराई. मैच का टर्निंग प्वाइंट श्रीलंकाई पारी का 15वां ओवर रहा, जिसमें अक्षर पटेल ने दो विकेट लेकर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की एक गेंद पहले जीवनदान पा चुके निस्संका को अक्षर पटेल ने आउट किया और इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए जीत की एक उम्मीद को जगी। इस मौके को भारतीय टीम ने दोहरे झटके में बदल दिया जब कुशल परेरा चार गेंदों बाद आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका टीम के पतन की शुरुआत हुई जिसमें उन्होंने 30 रन पर 9 विकेट खो दिए और एक ऐसा मैच हार गए जिसको जीतने की उनको पूरी उम्मीद थी। इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने भी तीन विकेट झटके।

सूर्यकुमार यादव ने खोला जीत का राज़

मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "वह पहली ही गेंद से शानदार क्रिकेट खेल रहे थे. वह लय बरकरार रखे हुए थे, उन्हें क्रेडिट जाता है. हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसे चलता है. हमारी किस्मत अच्छी थी कि वहां किसी भी तरह की ओस नहीं थी। जिस तरह हमने वर्ल्ड कप में खेला, वह हमें याद दिलाता है कि मैच अभी भी बहुत दूर था." सूर्या ने आगे लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि टीम के लिए जो सही होगा, हम वही करेंगे। बता दें की इस मैच में भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ने 26 गेंदों पर 58 रन की कप्तानी पारी खेली जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

यह भी पढ़े: Cricket News गौतम गंभीर और अजित अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 बड़े खुलासे

यह भी पढ़े: IND VS SL: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया टी-20 कप्तान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो