• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल

Suryakumar Yadav Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज पहले भारत (Suryakumar Yadav Injury) को बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव...
featured-img

Suryakumar Yadav Injury: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज पहले भारत (Suryakumar Yadav Injury) को बड़ा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से टेस्ट टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे। लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। बता दें बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान सूर्या को चोट लग गई। ऐसे में दिलीप ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में भी अब उनका खेलना मुश्किल हो गया है।

भारत को लगा बड़ा झटका:

फिलहाल उनकी चोट को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि वो गले एक-दो हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। बीसीसआई जल्द ही इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान करेगी। ऐसे में चोटिल होने के चलते सूर्या का नाम उसमें शामिल होना मुश्किल नज़र आ रहा हैं। बता दें उनके हाथ में चोट लगी हैं। सूर्यकुमार को आराम की सलाह दी गई है।

सिर्फ एक टेस्ट खेला हैं सूर्या ने:

बता दें टी-20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा नहीं खेल पाए। उनकी बल्लेबाज़ी शैली के मुताबिक उनको टी-20 और वनडे टीम के लिए ही तरजीह दी जाती हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक मैच खेला हैं। उसमें भी वो सिर्फ 8 ही रन बना पाए थे। लेकिन अब उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर था। तभी उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में अपना नाम शामिल किया। लेकिन अब उनके फैंस के लिए यह बुरी खबर हैं।

दिलीप ट्रॉफी में खेलने पर संशय:

दिलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार को हिस्सा लेना था। जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है। लेकिन अब सूर्या के फैंस के लिए बुरी खबर हैं। उनको हाथ में चोट के कारण दलीप ट्रॉफी के शुरुआती राउंड से बाहर होना पड़ा हैं। बता दें पिछले हफ्ते सूर्या को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए हाथ में चोट लग गई थी।

ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो