• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ दमदार है विराट कोहली का रिकॉर्ड, खास आंकड़ों पर एक नजर..

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आयोजन को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह का माहौल है। फैंस विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स का जलवा देखने के लिए बेकरार हैं। टीम...
featured-img

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के आयोजन को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह का माहौल है। फैंस विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने-अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स का जलवा देखने के लिए बेकरार हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की विश्व क्रिकेट में बड़ी फैन फॉलोइंग है। आगामी विश्व कप में भी कोहली सभी की नजरें टिकी होंगी।

अपने विश्व कप अभियान के तहत भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उनसे एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। खासकर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का पसंदीदा शिकार रहा है। आइए कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के दमदार आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन:

विशेष रूप से कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2012 से लेकर 2022 तक टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 81.33 की शानदार औसत और 123.85 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं। अपनी पसंदीदा टीम के खिलाफ कोहली ने 82 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 5 अर्धशतक भी जमाए हैं। कोहली पाक के खिलाफ 10 में से 4 पारियों में नाबाद भी रहे हैं।

टी20 विश्व कप 2022 का वो यादगार मैच...

टी20 विश्व कप 2022 के 16वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई थीं। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में तब पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। 31 के स्कोर पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे।

एक छोर से विकेट पतन के बीच कोहली ने मोर्चा संभाला और टीम को यादगार जीत दिलाकर ही दम लिया। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। 154.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए। सांस रोक देने वाले उस मुकाबले में भारत ने कोहली की पारी की बदौलत 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

टी20 विश्व कप 2024 में भारत के मैच:

पहला मैच- बनाम आयरलैंड, 5 जून
दूसरा मैच- बनाम पाकिस्तान, 9 जून
तीसरा मैच- बनाम अमेरिका, 12 जून
चौथा मैच- बनाम कनाडा, 15 जून

ये भी पढ़ें:  कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बना चैंपियन, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो