बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, इस सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह
Team India T20 Squad: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का शनिवार को एलान हो गया। बीसीसीआई ने इस टी-20 सीरीज (Team India T20 Squad) के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषण शनिवार देर रात कर दी। इस टीम में आईपीएल के सुपरफास्ट बॉलर मयंक यादव को जगह मिली है। उनके आलावा इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और जितेश शर्मा को भी चुना गया है। वहीं आईपीएल में बल्ले से धमाका करने वाले अभिषेक शर्मा की भी वापसी हुई है।
सूर्यकुमार को कप्तानी का जिम्मा:
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा के संन्यास के लेने के बाद भारतीय टीम की कमान टी-20 में सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। अब सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में खेलने उतरेगी। बता दें बांग्लादेश के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं संजू सैमसन को टीम में एक बार फिर जगह मिल गई है।
सुपरफास्ट बॉलर को मिली जगह:
आईपीएल में अपनी स्पीड से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव को टीम में जगह मिली है। वो पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आएंगे। उनके पास लगातार 155 किमी. रफ़्तार से गेंदबाज़ी करने की क्षमता है। ऐसे में उन पर पूरे देश की निगाहें रहेगी। क्योंकि आने वाले समय में भारत को विदेशी पिचों पर कई बड़ी श्रृंखला खेलनी है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
ये भी पढ़ें: कानपुर में होगा भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां देखें मैच से जुड़ी जानकारी
.