राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

VVS Laxman NCA: नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर बने रहेंगे वीवीएस लक्ष्मण

VVS Laxman NCA: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (VVS Laxman NCA) के डायरेक्टर बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लक्ष्मण के कार्यकाल को अगले एक साल के लिए और...
05:28 PM Aug 15, 2024 IST | Surya Soni

VVS Laxman NCA: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (VVS Laxman NCA) के डायरेक्टर बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लक्ष्मण के कार्यकाल को अगले एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। लक्ष्मण का शुरुआती तीन साल का अनुबंध इस सितंबर में खत्म होने जा रहा है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

आईपीएल टीम साध रही थी लक्ष्मण से संपर्क:

लक्ष्मण को आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी मुख्य कोच के पद के लिए चुन रही थी, लेकिन अब एनसीए में उनकी बड़ी जिम्मेदारी के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा है। एनसीए में लक्ष्मण की टीम में शितांशु कोटक, साईराज बहुतुले और ऋषिकेश कानिटकर के रूप में योग्य कोचों का समूह है।

वीवीएस लक्ष्मण का बढ़ा कार्यकाल:

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने पहले तीन साल के कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण ने काफी अच्छा काम किया। उनके अच्छे कामकाम के कारण ही योग्य युवा खिलाड़ियों की एक लंबी फौज तैयार हुई है। अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण ने चोट प्रबंधन, खिलाड़ी पुनर्वास, कोचिंग कार्यक्रमों पर गंभीरता से काम किया।

लक्ष्मण से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ एनसीए के डायरेक्टर थे। लक्ष्मण ने द्रविड़ द्वारा निर्धारित किए गए कामों बखूबी आगे बढ़ाया और सफलतापूर्वक रिजल्ट भी दिया। लक्ष्मण ने कई विदेशी दौरों पर द्रविड़ की अनुपस्थिति में सीनियर टीम को भी कोचिंग दी थी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :
National Cricket Academynational cricket academy chairmannational cricket academy contact detailsnca cricket academy feesnca VVS LaxmanVVS Laxman NCA Director
Next Article