राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी का बड़ा फैसला, इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया फास्ट बॉलिंग कोच

RCB Bowling Coach: आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। लेकिन इससे पहले विराट कोहली की टीम आरसीबी ने एक बड़ा फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए ओमकार साल्वी को...
11:39 AM Nov 19, 2024 IST | Surya Soni

RCB Bowling Coach: आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। लेकिन इससे पहले विराट कोहली की टीम आरसीबी ने एक बड़ा फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए ओमकार साल्वी को अपना तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है। बता दें ओमकार साल्वी फिलहाल मुंबई की रणजी टीम के हेड कोच के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। अब उनको ये बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल में मिली है।

मार्च 2025 के बाद टीम से जुड़ेंगे:

बता दें मुंबई रणजी टीम के कोच ओमकार साल्वी को आरसीबी ने अपना तेज़ गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया है। लेकिन वो टीम के साथ चार महीने बाद यानी मार्च 2025 से जुड़ेंगे। क्योंकि इस दौरान घरेलू सीजन होने के चलते वो नहीं जुड़ पाएंगे। उनका तब तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ करार है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सीजन के पहले तक वो ये जिम्मेदारी संभाल लेंगे। उनके जुड़ने से आरसीबी को फायदा होने की पूरी संभावना है।

असिस्टेंट बॉलिंग कोच रह चुके हैं साल्वी:

बता दें आरसीबी ने ओमकार साल्वी को अपने तेज़ गेंदबाज़ी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने रणजी के लिए भी सिर्फ एक मैच ही खेला है। लेकिन बतौर कोच उन्होंने काफी समय तक काम किया है। उनको आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए असिस्टेंट बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी पहले मिल चुकी है।

उनके भाई खेल चुके हैं टीम इंडिया के लिए:

गौरतलब हैं कि ओमकार साल्वी क्रिकेट में कोई जाना पहचाना नाम नहीं हैं। लेकिन इनके भाई ने टीम इंडिया के लिए चार वनडे मैच खेले थे। ओमकार साल्वी के भाई आविष्कार साल्वी टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं। हालांकि उनको भी भारतीय टीम में ज्यादा समय तक खेलने का मौका नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन-तिलक के तूफ़ान में उड़ी अफ्रीका, भारत ने टी-20 सीरीज 3-1 से की अपने नाम

Tags :
Cricket News In HindiIPL 2025Latest Cricket News UpdatesOmkar salviRCBRCB Bowling CoachRCB Bowling Coach NEWSRoyal Challengers Bengaluru
Next Article