WI vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 40 रन से हराया, सीरीज 1-0 से की अपने नाम
WI vs SA 2nd Test: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम तीसरे ही दिन निकल गया। इस मैच में अफ्रीका ने वेस्टइंडीज (WI vs SA 2nd Test) को 40 रनों से हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। बता दें इस सीरीज का पहला मैच ड्रा पर खत्म हुआ था। अब दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका ने धमाकेदार प्रदर्शन कर हुए शानदार जीत दर्ज की है।
दूसरा टेस्ट काफी रोमांचक रहा:
बता दें सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बारिश के कारण ड्रा हो गया था। लेकिन गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस मैच में अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 160 रन ही बनाए थे, लेकिन उसके बाद उनके गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ 144 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। इसके बाद अफ़्रीकी टीम ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 246 रनों का स्कोर बनाया। और वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया।
वेस्टइंडीज को 40 रन से मिली हार:
बता दें अफ्रीका के 263 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार विकेट गिरने के सिलसिले के कारण विंडीज टीम मैच में पिछड़ गई। 103 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने थोड़ा दमखम दिखाया। लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 222 रनों पर सिमट गई। इस तरह वेस्टइंडीज को अपने होम ग्राउंड पर मैच के साथ सीरीज गंवानी पड़ गई।
गेंदबाज़ों ने किया कमाल:
इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन खासकर अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर धमाल मचा दिया। अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में कगिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज ने 3-3 विकेट ने हासिल किए। ऐसे में इन दोनों ने मिलकर अफ्रीका की जीत की कहानी लिख दी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...
.