• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

WI W vs ENG W Highlights: वेस्टइंडीज का बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल ने प्रवेश

WI W vs ENG W Highlights: महिला टी-20 विश्वकप के अंतिम ग्रुप मैच में जोरदार रोमांच देखने को मिला। इस मैच में इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज (WI W vs ENG W Highlights) की टीम से था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी...
featured-img

WI W vs ENG W Highlights: महिला टी-20 विश्वकप के अंतिम ग्रुप मैच में जोरदार रोमांच देखने को मिला। इस मैच में इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज (WI W vs ENG W Highlights) की टीम से था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 141 रन बनाए। इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने यह टारगेट काफी था। लेकिन विंडीज की ओपनर किआना जोसेफ और कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ वार किए। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 विकेट से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

किआना जोसेफ की तूफानी बल्लेबाज़ी:

वेस्टइंडीज की टीम ने एक बार पहले भी इस ख़िताब पर कब्जा जमाया था। अब एक बार फिर विंडीज टीम ने सेमीफाइनल ने प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में किआना जोसेफ की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जोसेफ ने 38 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने कप्तान हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 102 रन बनाए। किआना जोसेफ और कप्तान हेली मैथ्यूज की इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अंतिम चार में जगह बना ली।

नैट सिवर ब्रंट की पारी गई बेकार:

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 141 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सिवर ब्रंट ने 50 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके की मदद से 57 रन बनाए। लेकिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ों की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के आगे नैट सिवर ब्रंट की पारी बेकार गई। उनकी टीम को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नेट रन रेट में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम को विश्वकप से बाहर होना पड़ा।

सेमीफाइनल में किया प्रवेश:

इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड को हराकर विंडीज टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए अंतिम चार में अपना स्थान पक्का किया। हालांकि वेस्टइंडीज के साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की तरह छह ही अंक थे। लेकिन इंग्लैंड से बेहतर रन रेट के चलते सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो