स्कॉटलैंड की टीम पहली बार खेलेगी टी20 विश्व कप, कैथरीन ब्राइस को मिला कप्तानी का जिम्मा
Womens T20 World Cup 2024: क्रिकेट के प्रति पिछले कुछ सालों में कई अन्य देशों में भी खूब रुझान देखने को मिला हैं। अगले महीने होने वाले महिला टी20 विश्व कप (Womens T20 World Cup 2024) में स्कॉटलैंड की टीम पहली बार खेलेगी। बता दें महिला टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश से यूएई में शिफ्ट किया गया है। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होकर 20 अक्टूबर को समापन होगा। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें एक टीम स्कॉटलैंड की भी शामिल हैं।
पहली बार खेलेगी टी20 विश्वकप:
स्कॉटलैंड महिला क्रिकेट टीम का पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं। ICC महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड ने दमदार परफॉर्मेंस के साथ टी-20 विश्वकप में जगह बनाई। यह पहला मौका होगा जब स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप में खेलती नज़र आएगी। स्कॉटलैंड के अलावा श्रीलंका ने भी क्वालीफायर राउंड के जरिए विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया था। स्कॉटलैंड की टीम की कप्तानी का जिम्मा कैथरीन ब्राइस के पास रहेगा।
ग्रुप-बी में मिला स्कॉटलैंड को स्थान:
इस बार महिला टी-20 विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनको पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम शामिल हैं।
स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार:
टीम: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, अब्बी एटकेन ड्रमंड, अबता मकसूद, साक़िया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, अलिसा लिस्टर, हाना रेनी, राचेल स्लेटर, कैथरीन फज़र और ओलिविया बेल।
ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट
.