World record smashed: 25 गेंद 80 रन, 12 चौके और 5 छक्के.. ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका
World record smashed: टी-20 क्रिकेट में लीग क्रिकेट आने के बाद बल्लेबाज़ों का खेलने का तरीका ही बदल गया। पहले बल्लेबाज़ क्रीज पर आकर थोड़ा समय व्यतीत करता था तब जाकर बड़े शॉट खेलता। लेकिन अब मॉर्डन टाइम (World record smashed) में बल्लेबाज़ मानों ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं। ट्रेविस हेड का तो किसी के पास ही तोड़ नहीं हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने आईपीएल में भी खूब भोकाल काटा था। लेकिन अब बारी थी इंटनेशनल क्रिकेट में मैच की...
25 गेंद 80 रन, 12 चौके और 5 छक्के..
स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 154 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने यह छोटा स्कोर नहीं थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके फ्रेजर-मैक्गर्क बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड की आंधी देखने को मिली। उन्होंने स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों का भूत निकाल दिया। हेड ने अपनी तूफानी पारी में 25 गेंद पर 80 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान 12 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने अपनी इस पारी में सिर्फ दो रन दौड़कर लिए।
ट्रेविस हेड ने पॉवरप्ले में मचाया तहलका:
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड से पॉवरप्ले में अब गेंदबाज़ों को बचकर ही रहना होगा। स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी-20 उन्होंने दिखाया दिया कि वर्तमान समय में उनसे बड़ा पॉवरप्ले का बल्लेबाज़ कोई दूसरा नहीं हो सकता हैं। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने जो किया हुआ वो इतिहास बन गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 113 रन जोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह पहले पावरप्ले में बनाया गया किसी का सर्वाधिक स्कोर रहा।
महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया लक्ष्य:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों की खतरनाक बल्लेबाजी देख क्रिकेट फैंस दंग रह गए। एडिनबरा में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने 9 विकेट के नुकसान 20 ओवर में 154 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 155 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर से पहले ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़े: Paris Paralympics 2024: भारत को मिला 8वां मेडल, डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने जीता सिल्वर मेडल
.